सीवान, अक्टूबर 4 -- बड़हरिया। तरवारा रोड स्थित अम्बेडकर कॉलेज परिसर में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने दोनों महापुरुषों के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। नेतृत्व प्राचार्य सह सचिव प्रो. ई आलोक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम में अहिंसा और सत्य का मार्ग अपनाकर पूरे देश को एकजुट किया। वहीं लालबहादुर शास्त्री ने देश को 'जय जवान, जय किसान का नारा देकर आत्मनिर्भरता और परिश्रम का संदेश दिया। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से अपील की कि वे गांधी और शास्त्री के विचारों को जीवन में आत्मसात कर समाज को नई दिशा दें। इस मौके पर प्रो. राजेश राम, प्रो. महे...