बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- गांधी-शास्त्री के जयंती पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प हिलसा/एकंगरसराय, निज संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। हिलसा अनुमंडल कार्यालय स्थित गांधी पार्क में समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोगों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। वहीं, एकंगरसराय कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल प्रसाद की अध्यक्षता में रामनारायण सिंह, नरेश गिरी, लखन प्रसाद व अन्य ने दोनों नेताओं को याद किया। इस...