बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि दोनों ही महापुरुषों का मूल स्वभाव एक-दूसरे से मिलता-जुलता था। वे दूसरों के कष्टों को अपना कष्ट मानते थे। गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज हम गांधी जी की 156वीं जयंती मना रहे हैं, ऐसे में उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर डीएम ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत लोक सभागार में गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी का सत्य और अहिंसा का मार्ग ही लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवंत बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि भारत आज ...