सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी और सेवा दल जिलाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की विचारधारा को अमर बताया। महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने शास्त्री को आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का प्रतीक बताते हुए कहा कि जय जवान, जय किसान आज भी देश की ऊर्जा का स्रोत है। काजी शौकत हुसैन, अनुज शर्मा, हरिओम मिश्रा, कार्तिक राणा, संजय यादव, ओमप्रकाश शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...