भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में गुरुवार को संपूर्ण क्रांति आंदोलनकारी मंच के बैनर तले संपूर्ण क्रांति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में संपूर्ण क्रांति और सामाजिक पर्यावरण विषय पर चर्चा हुई, जिसमें जेपी आंदोलन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से कई मांगें उठाई गई। जिनमें छूटे हुए जेपी सेनानियों को सम्मान पेंशन, लोक सेवक का दर्जा, स्वास्थ्य कार्ड, पेंशन में बढ़ोतरी और सैंडिस कंपाउंड का नाम गांधी मैदान किए जाने जैसे मुद्दे शामिल थे। मुख्य वक्ता पूर्व कुलपति डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने कभी कहा था कि आंदोलन का नेतृत्व किसी राजनीतिक दल के हाथ में ...