भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र और विश्व मधुर भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में 9 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से काजवलीचक स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र परिसर में आयोजित होने वाले रक्षाबंधन समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक की गई। अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह और सितंबर माह में ही गांधी जयंती पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मौके पर पूनम श्रीवास्तव, मो. शाहबाज, वासुदेव भाई, संजय कुमार, महबूब आलम, वीणा सिन्हा, डॉ. जयंत जलद, कुमार संतोष, मो. जीनि हमीदी, अ...