भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में शुक्रवार को जनसंवाद यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि पहले यह यात्रा 13 से 15 जून को निर्धारित थी, लेकिन गर्मी के कारण अब इसे 21, 22 और 23 जून तक आयोजित किया जाएगा। यह यात्रा बांका जिला के अमरपुर के शोभानपुर गांधी आश्रम सहित आसपास के 20 से अधिक गांवों में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रो. योगेंद्र, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. उमेश प्रसाद नीरज, डॉ. मनोज मीता, डॉ. सुधीर मंडल, प्रो. मनोज कुमार, गौतम कुमार, सुभाष कुमार प्रसाद, मनोज कुमार, सुबोध मंडल, नीरज कुमार, इकराम हुसैन साद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...