भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में सोमवार से टेकिंग गांधी टू स्कूल कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय गांधी जयंती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें शहर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 36 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई। जूनियर वर्ग का विषय मताधिकार और नागरिक कर्तव्य था, और सीनियर वर्ग को युद्ध की विभीषिका और गांधीवादी समाधान विषय पर रखा गया था। वही निर्णायक मंडल में डॉ. रवि शंकर कुमार चौधरी, डॉ. अजीत कुमार सिंह एवं राजकुमार शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। संचालन संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को गीत प्रतियो...