भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में शुक्रवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। बैठक में 21 से 23 जून तक अमरपुर के गांधी आश्रम शोभानपुर में प्रस्तावित जन संवाद यात्रा कार्यक्रम तथा केंद्र के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। जन संवाद यात्रा की शुरुआत 21 जून को सुबह 7:30 बजे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी, इसके बाद सुबह 8:00 बजे यात्रा प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान गांधीवादी कार्यकर्ता और प्रतिष्ठान के सदस्य यात्रा दल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 25 जून को आपातकाल दिवस पर आपातकाल कल और आज विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डॉ. मनो...