सीतापुर, अक्टूबर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले से लेकर सभी तहसीलों, सरकारी एवं निजी संस्थानों में गुरुवार को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई जाएगी। जिसमें सुबह सात बजे कई विद्यालयों के कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों के द्वारा शहर के जीआईसी मैदान से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसके बाद आठ बजे सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण किया जाएगा। जिसके बाद मेजर ध्यान चंद्र स्टेडियम में 09.30 बजे गांधी दौड़ प्रतियोगिता होगी। जिसके बाद 10 बजे जिला कारागार में फल वितरित करवाए जाएगें। साथ ही शहर के काशीराम कॉलोनी, सदिकापुरवा,बाल्दा कॉलोनी, दुर्गापुरवा में 11 बजे से स्वास्थ शिविर एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन होगा। सुबह 11.30 बजे सिटी मजिस्ट्रेट...