लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- सीतापुर आंख अस्पताल के तत्वावधान में गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 59 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण कर परामर्श दिया। बुधवार को गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कम्युनिटी हेल्थ वर्कर दिव्यांश गुप्ता ने 59 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया और दृश्य तीक्ष्णता, दृश्य क्षेत्र, परितारिका, पुतली, नेत्र उपांग, कंजक्टिवा, गति और संरेखण, अंतः नेत्र दाब आदि के बारे में विद्यार्थियों को परामर्श दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...