बागपत, जून 27 -- गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंधक समिति के लिए घोषित चुनाव कार्यक्रम को अंतिम समय में निरस्त कर दिया गया। निरस्त करने को कोई कारण नही बताया गया है। इससे शुक्रवार को नामांकन को तैयार प्रत्याशी मायूस दिखाई दिए। डिप्टी रजिस्ट्रार फम्र्स, सोसाइटीज एवं चिट्स मेरठ के आदेश 13 जून 2025 के तहत किसान शिक्षा सभा खेकड़ा के अन्तर्गत गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के लिए 27 जून से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होनी थी। इसके तहत दो जुलाई को मतदान और परिणाम की घोषणा प्रस्तावित थी। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, मंत्री, कोषाध्यक्ष, लेखा निरीक्षक तथा चार सदस्य चुने जाने थे। सभी चयन प्रक्रिया बागपत स्थित जल निगम ग्रामीण परिसर में होनी थी। लेकिन अब निर्वाचन अधिकारी सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण दीपक...