मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में गांधी कॉलोनी हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के नवनिर्मित प्रशासनिक कक्ष का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ। कार्यक्त्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विधिवत फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने सोसाइटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि गांधी कॉलोनी के विकास के लिए उनके प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने भविष्य में भी विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सोसाइटी की ओर से मंत्री जी को पटका पहनाकर और प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्त्रम में समाजसेवी राजकुमार रहेजा, वीरेंद्र अरोड़ा, भानु प्रताप और अशोक बाटला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने विचार रखे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस इंचार्ज दीपक मावी मुस...