धनबाद, जून 7 -- धनबाद गांधी रोड में श्रीश्री महावीर मंदिर सहयोग समिति की ओर से आयोजित छह दिवसीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन श्रद्धालुओं को भोग वितरित किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह और झामुमो प्रवक्ता डॉ नीलम मिश्रा ने संयुक्त रूप से अपने हाथों से भोग वितरण किया। सांसद ढुलू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी, पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मदन महतो, रणविजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम और अन्य श्रद्धालुओं के नर्मदेश्वर महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...