धनबाद, फरवरी 6 -- धनबाद गांधी रोड निवासी सगे भाई रमेश और श्याम को कुत्ते ने काट लिया। घटना बुधवार सुबह की है। दोनों को रेबीज से बचाव के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगायी गई। परिजनों के अनुसार छोटा भाई श्याम घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान एक कुत्ता उसे काटने लगा। यह देख रमेश ने छोटे भाई को बचाने की कोशिश की। कुत्ते ने उसके पैर में भी दांत गड़ा दिया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज पर लोग वहां पहुंचे और कुत्ते को भगाया। घटना के बाद दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज लाकर एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...