गया, नवम्बर 26 -- गया जी के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्टेडियम में 14 दिसंबर से जिला फुटबॉल लीग की शुरुआत होगी। फुटबॉल लीग के सफल आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी के तहत फुटबॉल लीग में शामिल होने वाले टीम के खिलाड़ियों का क्लब ट्रांसफर की प्रक्रिया बुधवार से शुरू की गई है जो 30 नवंबर तक जारी रहेगा। गया जी जिला फुटबॉल संघ के नेतृत्व में आयोजित होने वाले फुटबॉल लीग में जिले से करीब 25 टीम को शामिल किया जाना है। इस लीग में राज्य के पांच खिलाड़ी भी शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला फुटबॉल संघ के जिला सचिव मो खतीब अहमद ने बताया कि एक दिसबर से 10 दिसंबर तक टीमों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल संचालन के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस टूर्ना...