बगहा, जुलाई 18 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे बिहार के मोतिहारी जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमे 5385 करोड़ की अनेक रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। गांधी मैदान मोतिहारी की सभा से सुबह 11:45 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। इन ट्रेनों में राजेन्द्र नगर टर्मिनल पटना से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से आनन्द विहार टर्मिनल दिल्ली, दरभंगा से गोमती नगर लखनऊ और मालदा टाउन से गोमती नगर लखनऊ (भाया भागलपुर) समेत चार अमृत भारत ट्रेन शामिल है। इससे पहले पीएम मोदी 53 करोड़ की लागत से तैयार समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के बीच स्वचालित सिग्नल...