पटना, नवम्बर 19 -- Patna Gandhi Maidan: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को होने वाले नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के चलते गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्र के कई रास्ते बंद रहेंगे। पटना ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। कार्यक्रम में आने वाले आम लोग गांधी मैदान के गेट नंबर 7, 8, 9 और 10 से अंदर प्रवेश कर सकेंगे। जबकि पास वाले वीआईपी लोगों को गेट नंबर 4 से एंट्री मिलेगी। वहीं, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन और पटना एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। डाकबंगला चौराहा, जेपी गंगा पथ समेत कई अन्य प्रमुख रास्तों पर भी यातायात व्यवस्था बदली गई है। 20 नवंबर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।पटना के ये रोड वाहन चालकों के लिए रहेंगे बंद-भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान क...