सीवान, सितम्बर 30 -- सीवान। शहर के गांधी मैदान मोहल्ले में मंगलवार की सुबह लोगों को चार घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे से 10 बजे अर्जेंट मेंटनेंस का काम होना है। दुर्गा पूजा मेला को लेकर यह काम जरूरी माना जा रहा है। उन्होंने लोगों से बिजली गुल रहने के दौरान वैकल्पिक इंतजाम पहले से कर लेने की अपील की है। सुबह का वक्त होने के कारण लोगों को घरेलू कामकाज और बच्चों के स्कूल की तैयारी में परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मंगलवार सुबह से पहले बिजली से जुड़े जरूरी कार्य निपटा लें, ताकि परेशानी से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...