सिमडेगा, जून 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गांधी मैदान में शिल्प व्यापार मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मेला संचालक हितेश कुमार पाठक ने बताया कि शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 65 से 75 स्टॉल लगाए गए है। जिसमे उत्तर प्रदेश, मेरठ के खादी के कपड़े, सहारनपुर गिफ्ट आईटम, बनारसी साड़ी, भागलपुर सूट ड्रेस, मैटेरियल राजस्थानी फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ, जयपुर माउथ फ्रेशनर, बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बाजार सुबह 11 बजे से रात के नौ बजे तक खुला रहेगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...