गोपालगंज, नवम्बर 20 -- गोपालगंज। पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली, उसी समय भोरे में उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल दिखा। कई जगहों पर मिठाई बांटी गई। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसे जिले के लिए सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा कि सुनील कुमार के मंत्री बनने से विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी। लोगों ने उम्मीद जताई कि वे इस बार भी जिले के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। शपथ ग्रहण के बाद सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थन में बधाइयों की बाढ़ आ गई। जिससे जनता के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...