पटना, दिसम्बर 21 -- बिहार संग्रहालय के सहयोग से कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय गांधी शिल्प बाजार का आयोजन सोमवार से गांधी मैदान में होगा। उद्घाटन संग्रहालय निदेशक अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य के कला, संस्कृति सह पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद शाम 4 बजे करेंगे। यह राष्ट्रीय स्तर का शिल्प बाजार है। इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत देश के 19 राज्यों के हस्तशिल्प कारीगर भाग ले रहे हैं। उन्हें निःशुल्क स्टॉल के साथ-साथ मेले के दौरान उनके आवासन एवं आवागमन के लिए 11,000/ रुपए का मानदेय भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं कुल स्टॉल में से 105 स्टॉलधारक सामान्य जाति से हैं, जबकि 45 अनुसूचित जाति के हैं। बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि संग्रह...