मोतिहारी, नवम्बर 27 -- मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं व बुजुर्ग टहलने पहुंचते हैं। बिना प्रदूषण के साफ हवा लोगों को मिलती है। गांधी मैदान शहर का सबसे प्रदूषण फ्री एरिया माना जाता था। अब यहां टहलना मॉर्निंग वाकरों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। गांधी मैदान के मुख्य प्रवेश द्वार समेत सात फाटक हमेशा खुला रहने से बाइक, साइकिल व चार पहिया वाहन से पूरा मैदान जाम हो जाता है। गांधी मैदान की हरियाली खत्म हो रही है। चहारदीवारी से सटे जो पीसीसी का ट्रैक बनाया गया है उसपर बाइक सवार रेसिंग करते हैं। ट्रैक पर इतनी तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हैं कि उससे टहलने वाले लोग ट्रैक छोड़कर भागते हैं। जितनी तेजी से बाइक चलती है उतनी ही तेजी से धूल उड़ता है। प्रदूषण के साथ टहलने वाले लोगों के जान पर भी खतरा म...