पटना, दिसम्बर 3 -- बिहार का लोक उत्सव सीआरडी पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन शुक्रवार को होगा। उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आमंत्रण भेजा गया है। गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है। इस बार रत्नेश्वर सिंह की ओर से लिखित दुनिया का सबसे महंगा ग्रन्थ 'मैं' की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसका छपा हुआ मूल्य पंद्रह करोड़ रुपये है। मेले में तीन गेट से प्रवेश करने की सुविधा रहेगी। ड्रेस में स्कूली बच्चे तथा कॉलेज आईडी कार्ड पर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क प्रवेश रहेगा। इसकी जानकारी पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि 'शशिभूषण द्विवेदी सम्मान' से कई लोगों को नवाजा जायेगा। वहीं अध्यक्ष रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि देश के चर्चित कथाकार अवधेश प्री...