लखीसराय, अगस्त 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सूबे की परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। मंत्री ने समारोह में शामिल विभिन्न परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया। एसपी अजय कुमार उनके साथ खुली जिप्सी में मौजूद रहे। इस दौरान सार्जेंट मेजर के नेतृत्व में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी-1), बिहार पुलिस, महिला पुलिस बल, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने आकर्षक परेड कर सभी का मन मोह लिया। झंडोतोलन के साथ ही डीएवी की छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व बाद में श्री दुर्गा उच्च विद्यालय महिला शाखा के छात्रों ने देशभक्ति गीत और बैंड की धुनों से कार्यक्रम का माहौल और भी जीवंत बना दि...