सीवान, अगस्त 17 -- सीवान। शहर समेत पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर चारों तरफ देशभक्ति की बयार बतती रही। गांधी मैदान में मुख्य समारोह हुआ, जहां महिला-पुरुष पुलिस बल व एनसीसी-स्काउट गाइड का परेड आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान परेड कमांडर सार्जेंट अंकिता शर्मा व द्वितीय कमांडर सार्जेट रोहित कुमार के नेतृत्व में प्लाटून वन बीएसएपी कृष्ण देव पासवान, प्लाटून टू डीएपी पुरुष सार्जेट सुप्रीया कुमारी, प्लाटून थ्री डीएपी महिला सार्जेट श्वेता कुमारी व प्लाटून फोर बीएचजी प्रा.अ.मि. संजय कुमार सहनी के अलावा डीएवी कॉलेज के कमांडर शिवम सिंह, इस्लामियां हाई स्कूल के अंकित कुमार, वीएम हाई स्कूल रितुष राज व राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल की कमांडर राधा कुमारी के नेतृत्व में मार्च पास्ट हुआ। कस्तूरबा गांधी आवास...