जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा गांधी मैदान कार्यालय परिसर में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर और सफाई पर्यवेक्षक मौजूद रहे।शिविर में सफाई मित्रों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने की। जांच के साथ-साथ उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, सोशल सिक्योरिटी योजनाओं और नमस्ते पोर्टल से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी गई।नगर प्रबंधक श्री निशांत कुमार ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उप नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहना शहर की स्वच्छता व्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है और इस तरह के शिविर आगे भी आयोजि...