पटना, जुलाई 16 -- उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, थाने में तैनात चार पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोपाल खेमका के परिजनों ने वारदात के दिन पुलिस पर डेढ़ घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंचने का आरोप लगाया था। इस मामले में आईजी जितेंद्र राणा ने एसएसपी को जांच के आदेश दिए थे। चार महीना पहले ही राजेश कुमार की तैनाती गांधी मैदान थाने में हुई थी। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के समीप स्थित अपार्टमेंट के गेट पर 4 जुलाई को अपराधी ने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांधी मैदान थाने के कुछ मीटर दूरी पर हुई इस घटना की भनक थानेदार को नहीं लगी थ...