हजारीबाग, नवम्बर 24 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । हजारीबाग के मटवारी रोड में गांधी मैदान के पास पार्किंग को लेकर नगर निगम ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अतिक्रमण अभियान में दुकानों के सामने लगे सामान, फ्लेक्स बोर्ड को भी हटाया गया। साथ ही रोड पर लगे वाहन अतिक्रमण को भी हटाया गया। नगर निगम ने कई दुकानदारों का भी चालान काटा। कई दुकानदारों ने अपना सामान हटाकर दोबारा नहीं लगाने की बात कही। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने दुकानदारों और रोड पर पार्किंग करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है कि जो अतिक्रमण नही हटाएगा तो उनका फाइन कटेगा। अगर वे लोग नहीं सुनते हैं और दोबारा अतिक्रमण किया जाएगा तो उनका डबल चालान काटा जाएगा। इस अत्रिगमन अभियान में सहायक नगर आयुक्त ने कोर्रा थाना पुलिस बल को बुलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस संबंध में नगर निगम ...