पटना, नवम्बर 19 -- गांधी मैदान में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह के कारण आसपास के स्कूल बंद रहेंगे। बच्चों के आवागमन में परेशानी न हो इसको देखते हुए स्कूलों ने यह निर्णय लिया। गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल, क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल समेत उस मार्ग के कई स्कूलों को गुरुवार को बंद रखने का फैसला स्कूलों ने किया है। संत जोसेफ जेठुली भी बंद रहेगा, लेकिन यहां बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...