रुद्रपुर, जुलाई 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर को 187 करोड़ की विकास योजनाएं मिलने पर विधायक शिव अरोरा ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण होगा और कामकाजी महिलाओं के लिए दो हॉस्टल बनाए जाएंगे। विधायक अरोरा ने कहा कि शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव की सफलता राज्य के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 1236 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण डिजिटल माध्यम से किया, जिसमें रुद्रपुर के भी चार बड़े विकास कार्य शामिल हैं। इसमें क्षेत्र को 187.47 करोड़ की विकास योजनाएं मिली हैं। कहा कि उन्होंने गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया था, जिसके लिए 5.55 करोड़ की धनराशि जिला विकास प्...