मोतिहारी, अगस्त 4 -- शहर के गांधी मैदान में साफ- सफाई के बाद जब से ओपेन जिम सिस्टम को चालू किया गया है उसके बाद से फिटनेस व स्वास्थ्य लाभ के लिये शहर से लोग नियमित रूप से यहां आते हैं। सुबह चार बजे से दस बजे दिन व शाम चार बजे से सात बजे तक लोग नियमित रूप से टहलते हैं। ओपेन जिम सिस्टम का लाभ उठाते हैं। फिटनेस को लेकर यहां भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है। सांसद की पहल पर ओपेन जिम सिस्टम के दो सेट लगाये गये हैं। बिहार सरकार की ओर से भी दो स्थानों पर बच्चों व व्यस्क लोगों के लिए जिम व झूला लगाये गये हैं। बच्चे से लेकर बड़े लोगों के लिये फिटनेस की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। दो साल जिम सिस्टम के लगाये गये हो गये। अधिक उपयोग के कारण एक-एक कर जिम के उपकरण टूट रहे हैं। साइकिल व अन्य उपकरण के बैरिंग घिस जाने से चाल में अंतर आ गया है। मरम्मत का कोई उपाय ...