सीवान, अक्टूबर 11 -- सीवान। शहर के गांधी मैदान, महादेवा, निराला नगर व आंबेडकर नगर मोहल्ले में शनिवार को घंटों बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी। सेक्शन 2 के जेई गौतम कुमार ने बताया कि महादेवा मिशन से ओपी तक सुबह साढ़े छह से साढ़े आठ तक बिजली बंद रहेगी। वहीं गांधी मैदान में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि अंबेडकर नगर व निराला में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से बिजली गुल रहने के दौरान वैकल्पिक इंतजाम पहले से कर लेने की अपील की है। सुबह का वक्त होने के कारण लोगों को घरेलू कामकाज और बच्चों के स्कूल की तैयारी में परेशानी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...