लोहरदगा, जून 1 -- कुडू, प्रतिनिधि।जैक 12वीं की परीक्षा में लोहरदगा कुडू के गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल माराडीह कुडू के संकाय विज्ञान में 71 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता पाई है। 80 प्रतिशत अंक के साथ आकाश महतो स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं प्रियंका कुमारी 78 और मोहम्मद सैफ 75.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और तृतीय रहे। जबकि चांदनी कौसर 75.2, रौशन साहु 73.4, अभिषेक कुमार 72.2, महिमा रानी 70.6, नौशीन सबा 70.4, साहिल अख्तर 70 और सुहैल अंसारी ने 69.8 प्रतिशत के साथ टाप टेन में शामिल रहे। स्कूल से साइंस के कुल 59 विद्यार्थी परीक्षा दिए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी से 24 द्वितीय श्रेणी से 18 विद्यार्थी पास हुए। वहीं कामर्स में केवल एक विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी। स्कूल के प्रधानाध्यापिका पुष्प निहारी बाखला, स्कूल के वरीय शिक्षक विजय कुमार स...