एटा, मई 15 -- गांधी मार्केट में अतिक्रमण और जाम की समस्या से परेशान लोगों को निजात मिल गई। प्रशासन की ओर से गांधी मार्केट से अतिक्रमण हटावाया गया। सड़क पर चलने वाले वाहनों से लगने से वाले जाम से निजात मिल सके। 13 मई के अंक में बोले एटा के तहत प्रमुखता से इस मार्केट की समस्या को उठाया था। शहर के प्रमुख बाजारों में सुमार गांधी मार्केट में वनवे घोषित होने के बाद भी पालन नहीं कराया जा रहा था। अब इस रोड पर वनवे का पालन कराया जा रहा है। गांधी मार्केट में सिर्फ एक तरफा वाहन की आ सकेंगे। वनवे रूट होने के बाद यहां पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। दूसरी ओर नगर पालिका और अतिक्रमण के प्रभारी एसडीएम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अधिकांश समय जाम लगे रहने के कारण दुकानदारों के अलावा अन्य लोगों को बहुत समस्या होती है। सीओ सिटी अमित कुमार रॉ...