रुडकी, दिसम्बर 17 -- रुड़की,संवाददाता। मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की की ओर से कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर मौन धारण किया। कार्यक्रम जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व तथा डॉ. हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में गांधी वाटिका स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे आयोजित किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की गई और दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि गांधी एक विचारधारा हैं और भारत की आत्मा है, जिसका सम्मान पूरी दुनिया करती है। आजादी दिलाने में उनके द्वारा दिए गए बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...