हापुड़, दिसम्बर 1 -- नगर के लोगों को गांधी बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण दो मिनट का सफर भी एक घंटे में पूरा हो रहा है। नगर के लोगों ने नगर पालिका और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाकर कहा कि कोई भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय बंसल अकेला ने कहा कि काफी समय से परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर अंडर पास निर्माण कराने की मांग की जा रही थीं। जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने अंडर पास बनाने के लिए स्वीकृति दे दी थी। फिलहाल फाटक पर अंडर पास बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे पूर्व नगर पालिका परिषद को सूचना देकर वाहनों को उचित स्थानों से निकलवाने की बात की गई थी। लेकिन नगर पालिका के अधिकारी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है। पूर्व में गांधी ...