हापुड़, अक्टूबर 6 -- नगर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में शुमार गांधी बाजार में जाम की समस्या से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। फ्लाई ओवर से लेकर नाले तक आधा किलोमीटर में डिवाइडर लगाए जाएंगे। इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि बाजार में आने-जाने वाले लोगों को भी जाम से राहत मिल सकेगी। गांधी बाजार में प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों की सहूलियत के लिए बनाए गए फ्लाई ओवर पर वाहन चालक वाहन को खड़ा करके चले जाते है। जिससे ओर भी जाम की समस्या बन जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या तब होती है, जब कुछ लोग फ्लाईओवर पर ही वाहन खड़ा करके खरीदारी करने निकल जाते है। इससे सड़क का बड़ा हिस्सा घिर जाता है और थोड़ी ही देर में लंबा जाम लग जाता है। कई बार स्कूल के समय और शाम के व्यस्त घंटों में तो हालात इतने बिगड़ जाते है...