हापुड़, नवम्बर 9 -- नगर के गांधी बाजार की ओर जाने वाले तिराहा मोड़ पर रविवार को भयंकर जाम लगा रहा। यह जाम अब रोज की समस्या बन गया है। सुबह और शाम के समय वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। खासकर पैदल चलने वालों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा। दुकानदारों का कहना है कि जाम के कारण ग्राहकों को बाजार तक पहुंचने में कठिनाई होती है, जिससे कारोबार पर असर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...