महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज। समाजवादी व्यापार सभा ने कन्नौज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाए जाने को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित करार देते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। मंगलवार को जिलाध्यक्ष महेंद्रानंद जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभा ने वैश्य समाज के महापुरुषों और गांधी जी का अपमान बंद करने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सुनियोजित तरीके से समाज के महापुरुषों की प्रतिमाएं हटवा रही है, जो अत्यंत निंदनीय है। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी विजय जायसवाल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई कर गांधी प्रतिमा पुनः स्थापित नहीं की गई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर राजकुमार धारिया, संतोष चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता ...