हल्द्वानी, अगस्त 3 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। तल्लीताल डांठ की शान रही महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने में लोनिवि को दो दिन लग गए। लोनिवि का दावा है कि प्रतिमा शनिवार रात तक हटा ली जाएगी। जिसके बाद उसे कालाढूंगी स्थित लोनिवि के गेस्ट हाउस में रखा जाएगा। जहां कारीगर उसकी मरम्मत करेंगे। डांठ में 1970 के दशक में गांधी प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस ऐतिहासिक धरोहर को स्थापित करने में खासा मेहनत की गई थी। इधर, प्रशासन ने डांठ के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिमा को शिफ़्ट करने का मन बनाया। हालांकि, इस ऐतिहासिक धरोहर को हटाने की कई संगठनों ने खिलाफत की थी। कई दिनों तक कैंडल मार्च और आंदोलन भी किया गया। इस बीच डांठ के चौड़ीकरण के साथ ही महात्मा गांधी की चरखा कातते हुए एक नई प्रतिमा स्थापित की गई। मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा। बीते शुक्रवार क...