ग्वालियर, अक्टूबर 2 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गांधी जयंती के दिन एक विवादास्पद घटना सामने आई है। भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। घटना फूल बाग में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान हुई। गांधी जयंती के अवसर पर दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए झंडों को उखाड़कर फेंक दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन, सबसे पहले कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे। उन्होंने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने पार्टी के झंडे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे गांधी जी के विचारों का सम्मान करते हैं और हर साल इस दिन बापू को श्रद्धांजलि देने आते हैं। ...