एटा, सितम्बर 24 -- नगर में जगह जगह अतिक्रमण व्याप्त है। अलीगंज के गांधी मूर्ति चौराहा पर महात्मा गांधी की प्रतिमा, डाक बंगला पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगी हैं। प्रतिमाओं के पास अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण हटवाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम जगमोहन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि गांधी चौराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास काफी अतिक्रमण है। अतिक्रमण हटवाते हुए साफ सफाई की व्यवस्था करवाई जाए। प्रतिमा के आस-पास काफी अतिक्रमण किया है, जिससे प्रतिमा तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। ज्ञापन अरविंद कुमार सोनी एडवोकेट सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में दिया गया। पदाधिकारियों ने मांग की है कि दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पहले साफ सफ...