मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री दुर्गा स्थान मंदिर गोलारोड के पूजा कमेटी की बैठक बुधवार को मंदिर प्रांगण में हुई। इसमें दुर्गापूजा के उपरांत प्रतिमा विर्सजन स्थल सिकंदरपुर गांधी पुस्तकालय के पास बनाने की मांग प्रशासन से की गई। कमेटी के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि विगत दो वर्षों से विर्सजन को लेकर जिला प्रशासन और पूजा कमेटी के बीच समन्वय स्थापित नहीं होने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वैसे में इसबार पहले हीं इसका समाधान करने की जरूरत है। जल्द ही पूजा कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलकर सुझाव रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...