मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर में रविवार को कालेज की एलुमनी एसोसिएशन के तत्वावधान में एलुमनी डे स्वर्ण व रजत जयंती के रूप में मनाया। इसमें 1975 व 2000 वर्ष के पासआऊट छात्रों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही एलुमनी स्टूडे्टस से नए छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन कर कालेज की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला। भोपा रोड स्थित गांधी पॉलिटेक्निक परिसर में स्वर्ण एवं रजत जयन्ती समारोह शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उत्तर प्रदेश के राज्य मन्त्री कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गांधी पॉलिटेक्निक मुज़फ्फरनगर के प्रधानाचार्य इं. राजीव सिंह, संरक्षक ई. सतीश शर्मा, इं. देवेन्द्र गर्ग, एलुमनी एसोसिएशन अध्यक्ष ई. अजय सक्सेना, पूर्व मुख्य अभियन्ता इं० सुशील कुमार शर्मा, सचिव ई. बसन्त कुमार गोयल, मुख्य संयोजक एसडीओ ई. बबलू सिंह ने संय...