देहरादून, अगस्त 13 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दून के गांधी पार्क से घंटाघर तक जनप्रतिनिधियों, युवाओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं बच्चों संग तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा यात्रा भारत माता, स्वाधीनता सेनानियों, शहीद सैनिकों, वीरांगनाओं एवं भारत के महान सपूतों के प्रति आभार व्यक्त करने का सुअवसर है। सीएम धामी गांधी पार्क से हाथ में तिरंगा लेकर 'भारत मां की जय, वंदे मातरम की गूंज के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सीएम ने उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए विशेषकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने 15 अगस्त तक चलने वाले 'हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ भी किया। राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुनों के बीच मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। सीएम ने युवाओं का अभिनंदन करते हुए सभी को स्वतंत्रत...