रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर। नगर निगम की ओर से 14 से 22 अक्तूबर तक गांधी पार्क में स्वदेशी दीवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें छोटे व्यापारियों को अपने उत्पादों की बिक्री और प्रचार-प्रसार का अवसर मिलेगा। नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि मेले का उद्देश्य स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। मेले में घरेलू सजावटी सामान, हस्तशिल्प, मिट्टी के दीये, पारंपरिक कपड़े, खानपान के स्टॉल सहित अन्य स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। यह मेला 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को समर्थन देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मेले में सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। नगर निगम ने शहरवासियों से मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...