रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गांधी पार्क में 14 अक्तूबर से आयोजित होने वाले दीवाली मेले को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। 'स्वदेशी अपनाओ की थीम पर आधारित इस मेले को लेकर सोमवार को मेयर विकास शर्मा ने नगर निगम, पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। मेला 21 अक्तूबर तक चलेगा और इसमें करीब 300 स्टॉल छोटे व्यापारियों को मामूली किराए पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मेयर शर्मा ने बताया कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वदेशी अपनाओ' के आह्वान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि उद्देश्य गरीब और लघु व्यापारियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है। साथ ही देश में बनी वस्तुओं को प्रोत...