गोंडा, नवम्बर 30 -- गोंडा। शहर के गांधी पार्क में रविवार को पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी व शिवराम शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व पदाधिकारी चुनाव में प्रतिभाग करना चाहते हैं। वह सभी पांच दिसंबर तक जिला संगठन से सदस्यता प्राप्त कर ले। अगर पांच दिसंबर को जनपद की फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। उसके विपरीत कोई भी कर्मचारी मतदान करने व प्रतिभाग करने से वंचित हो जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी कर्मचारियों की होगी। जिसकी जिम्मेदारी आप सभी कर्मचारियों की होगी। इस दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता कश्यप,अरविंद वर्मा, संजय सिंह,दुर्गा प्रसाद वर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...