रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा गांधी पार्क में सात दिवसीय सहकारिता मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला सहायक निबंधन अधिकारी हरीश चंद्र खंडूड़ी ने बताया कि मेला 6 से 12 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न सहकारी संस्थान अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य सहकारिता विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे, जहां लोगों को सहकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मेला में कृषि उपकरण के साथ ही खाद, बीज के अलावा अन्य प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...